Muzaffarpur : पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

Muzaffarpur : पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

By ABHAY KUMAR | October 13, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मुशहरी राम गांव के निकट सोमवार की शाम पिकअप वैन की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ युवक की पहचान भठंडी गांव निवासी संदीप कुमार (22) के रूप में हुई़ घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और चालक सहित वैन को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर चालक को सौंप दिया. पुलिस ने पिक अप वैन को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि पिकअप वैन चुनाव के लिए पहुंचे सुरक्षा बलों को लेकर सीहो हाइस्कूल की ओर जा रही थी. इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से अपने घर लौट रहे बाइक सवार को वैन से ठोकर लग गयी, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है