Muzaffarpur : पुल की रेलिंग से टकरायी बाइक, चाचा की मौत, भतीजा जख्मी
Muzaffarpur : पुल की रेलिंग से टकरायी बाइक, चाचा की मौत, भतीजा जख्मी
प्रतिनिधि, साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी में ईमलीढ़ाला के पास शनिवार को पुल की रेलिंग से तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी, जिसमें चाचा की मौत हो गयी़ वहीं भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी़ मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर निवासी लौटन साह के पुत्र बदन साह उर्फ मदन साह (50) के रूप में हुई़ वहीं ललन साह का पुत्र धर्मेंद्र साह (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. घटना के समय दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पुल की रेलिंग से टकराकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे एएसआइ विमल कुमार यादव ने मरणासन्न स्थिति में दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने बदन साह उर्फ मदन साह को मृत घोषित कर दिया़ वहीं धर्मेंद्र सहनी का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि वह बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. वह दो पुत्री व तीन पुत्रों का पिता था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
