तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग के बाद पेड़ से टकरायी, एक सवार की मौत
तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग के बाद पेड़ से टकरायी, एक सवार की मौत
24 अप्रैल को तय थी शादी, हाल में हुआ था छेका हादसे की सूचना पर घर में कोहराम मच गया प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में बखरा-वैशाली मार्ग में उफरौल चौक के समीप एक अनियंत्रित बाइक पुल की रेलिंग से टकराने के बाद एक पेड़ से टकरा गयी, जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय लोगों ने सीएचसी सरैया में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गोरीगावां गांव निवासी महेश पासवान के पुत्र शिवरतन कुमार (22) तथा जख्मी की पहचान योगी पासवान के पुत्र नितेश कुमार (19) के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि शिवरतन का बहनोई अजय कुमार अपने ससुराल आ रहा था. गाड़ी नहीं मिलने के कारण शिवरतन बाइक से अपने गांव के नितेश के साथ वैशाली बुलाने जा रहा था. लेकिन बहनोई के नहीं मिलने पर वापस घर की तरफ लौट रहा था. तभी दुर्घटना का शिकार हो गया. मृत शिवरतन की 24 अप्रैल को शादी तय थी. साथ ही उसका छेका हो चुका था. वहीं घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
