Bihar Weather: नैनीताल से भी ज्यादा ठंडा हुआ उत्तर बिहार, अब होगा मौसम में ये बड़ा बदलाव रहें तैयार

Bihar Weather: उत्तर बिहार में ठंड का कहर जारी है. कश्मीर और नैनीताल से भी अधिक सर्दी मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में पड़ रही है. पिछले तीन दिनों से दिन और रात का तापमान एक समान रह रहा है. शुक्रवार को आरएयू पूसा के मौसम विभाग की ओर से 11 जनवरी तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2023 3:12 AM

Bihar Weather: उत्तर बिहार में ठंड का कहर जारी है. कश्मीर और नैनीताल से भी अधिक सर्दी मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में पड़ रही है. पिछले तीन दिनों से दिन और रात का तापमान एक समान रह रहा है. शुक्रवार को आरएयू पूसा के मौसम विभाग की ओर से 11 जनवरी तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि लगातार पछिया हवा चलने से दिन का तापमान सामान्य से 7-10 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि अगले दो दिनों तक ठंड की यही स्थिति बनी रहेगी. दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के आसार है.

7 से 10 किमी. की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा

तेज रफ्तार पछुआ हवा के कारण कनकनी बनी रहेगी. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक 7 से 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. यह भी बताया गया है कि दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. गया, भागलपुर, पूर्णिया, छपरा और मोतिहारी आदि जगहों पर सीवियर कोल्ड डे दर्ज किया गया. ऐसी स्थिति अगले 24 घंटे तक बने रहने के आसार हैं.प्रदेश में अगले 48 घंटे तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम बना रहेगा. अधिकतर हिस्सों में धुंध और घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है.

हो सकती है हल्की बारिश

आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 48 घंटे बाद एक बार फिर पुरवैया बहेगी. इससे रात के तापमान अचानक इजाफा होगा. दक्षिण पश्चिम और दक्षिण- मध्य इलाके में कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

तापमान में अंतर की स्थिति ( शुक्रवार )

— मुजफ्फरपुर – अधिकतम – 11.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम – 7.4 डिग्री

— नैनीताल – अधिकतम – 16 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम – 6 डिग्री

Next Article

Exit mobile version