वुडबॉल में बिहार टीम को तीन पदक

जूनियर वर्ग के एकल में भी बिहार टीम को कांस्य पदक मिला. सीनियर स्पर्धा में बिहार के कप्तान नागेश्वर कुमार ने महाराष्ट्र के सौरभ को पीछे छोड़ते हुए सिंगल फेयरवेल में 24 स्ट्रोक के साथ रजत पदक जीते.

By Anuj Kumar Sharma | March 27, 2025 8:00 PM

मुजफ्फरपुर. नागपुर में 19वीं सीनियर व 13वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुडबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें बिहार टीम ने सीनियर वर्ग में एकल श्रेणी में रजत पदक और महिला डबल्स में कांस्य पदक प्राप्त किया. जूनियर वर्ग के एकल में भी बिहार टीम को कांस्य पदक मिला. सीनियर स्पर्धा में बिहार के कप्तान नागेश्वर कुमार ने महाराष्ट्र के सौरभ को पीछे छोड़ते हुए सिंगल फेयरवेल में 24 स्ट्रोक के साथ रजत पदक जीते. सीनियर डबल्स में बिहार की तरफ से बिहार के कप्तान विशाखा व कुमारी सुकृति की जोड़ी ने कांस्य पाया. वहीं सब जूनियर वर्ग में बिहार के राजवीर कुमार ने एकल स्पर्धा में 29 स्ट्रोक के साथ कांस्य पदक पाया. सभी खिलाड़ियों को महाराष्ट्र के प्रधान प्रधान आयकर आयुक्त राजीव झा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक अग्रवाल, संघ के सचिव अजय सोनटके, कोषाध्यक्ष प्रवीण मानवटकर ने सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान किया. खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बिहार वुडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, सचिव संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष अतुल कुमार, प्रमोद, राजेश मिश्रा, उमर अली खान, संयुक्त सचिव मनीष रंजन, सुजीत उपाध्याय, रितेश, अमित सहित सभी खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है