Bihar News: सड़क हादसे में ड्राइवर समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड़ से इलाज के उपरांत लौट रहे थे. तभी भेरिहारी कंपार्ट के नजदीक यह घटना हुई.
Bihar News वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेरियारी कंपार्ट के पास शुक्रवार की देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी. इससे टेंपो में सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. मरने वालों में टेंपो का ड्राइवर अमीन महतो भी शामिल है.
भेरियारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड़ से इलाज के बाद लौट रहे थे. तभी भेरिहारी कंपार्ट के नजदीक यह घटना हुई. सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मरने वालों की हुई पहचान
इस घटना में प्रियंका देवी, पति राकेश कुशवाहा, अमीन महतो थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु सात वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई. जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्हें बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें.. Bihar News: इंसाफ के लिए सात साल की बच्ची पहुंची जज के पास, बोली- बड़ी मम्मी और दीदी ने….
ये भी पढ़ें.. Bihar News: ससुर की हत्या के आरोप में बड़ी बहू गिरफ्तार, अवैध संबंध को लेकर सामने आया ये अपडेट
