बिहार के इस जिले में 23.36 करोड़ से बनेगी रेडिमेड गारमेंट्स इकाई, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 में M/s Gogreen Apparel Limited द्वारा 55 लाख पीस प्रतिवर्ष क्षमता वाली रेडिमेड गारमेंट्स इकाई स्थापित की जाएगी. इसके लिए 2,336.22 लाख रुपये (23.36 करोड़ रुपये) निजी पूंजी निवेश पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस को मंजूरी दी गई है.

By Rani Thakur | September 12, 2025 9:18 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 में M/s Gogreen Apparel Limited द्वारा 55 लाख पीस प्रतिवर्ष क्षमता वाली रेडिमेड गारमेंट्स इकाई स्थापित की जाएगी. इसके लिए 2,336.22 लाख रुपये (23.36 करोड़ रुपये) निजी पूंजी निवेश पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस को मंजूरी दी गई है. इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.

शर्त पूरी होने पर मिली स्वीकृति

इस बारे में उन्होंने कहा कि इकाई की स्थापना से पहले कंपनी को सभी भूमि संबंधी कागजात, परियोजना प्रतिवेदन, बैंक एप्रेजल रिपोर्ट एवं बैंक ऋण स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करने की शर्त रखी गई थी, जिसे पूरा करने के बाद यह स्वीकृति प्रदान की गई है. यह इकाई टेक्सटाइल एवं लेदर प्रक्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता सूची में शामिल है.

औद्योगिक निवेश को बढ़ावा

उपमुख्यमंत्री ने इसे औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम बताया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के नए-नए अवसर और राज्य को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार कोशिश में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य को मिलेगी औद्योगिक विकास की नई दिशा

इस कड़ी में सरकार ने हाल में ही बिहार में नई औद्योगिक नीति 2025 को मंजूरी प्रदान की है. इसके बाद अब रेडिमेड गारमेंट्स इकाई के वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निवेश से बिहार में रोजगार के नए-नए अवसर खुलेंगे और राज्य को औद्योगिक विकास की नई दिशा भी मिलेगी. बता दें कि राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है. इस कड़ी में सरकार नए-नए उद्योगों को लगाने पर विशेष ध्यान दे रही है.

इसे भी पढ़ें: 32 ट्रेनों में जुड़ेंगे नए डिब्बे, त्योहारी सीजन में बिहार के यात्रियों को राहत