814 करोड़ की लागत से बागमती नदी पर बनेगा मेगा पुल, बिहार के 3 जिला के लोगों को होगा फायदा
Bihar news: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बड़े पुल का निर्माण का काम जल्द शुरू होने वाला है. इससे आसपास के दो जिला के लोगों को फायदा होगा. आइये इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं.
Bihar news: बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bihar State Road Development Corporation Limited) ने मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-अतरार-बभनगामा-औराई पथ और इस रूट पर बागमती नदी पर पुल बनाने की प्रक्रिया तेज कर दिया है. परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है.
इस काम के लिए अपर समाहर्ता (Additional Collector) की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी का काम अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की किस्म, दर और वर्गीकरण तय करना है. कमेटी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंपेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर जमीन के रैयतों को मुआवजे का भुगतान किया जायेगा.
कमेटी में बीआरडीसीएल के पदाधिकारी के नाम तय
इस प्रक्रिया में तेजी लाने के मकसद से बीआरडीसीएल के उप महाप्रबंधक ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सूचित किया है कि बीआरडीसीएल की ओर से प्रबंधक अभिषेक कुमार को छह सदस्यीय कमेटी में सदस्य की भूमिका निभाने के लिए नामित किया गया है.
21 किलोमीटर लंबी होगी सड़क
इस परियोजना के लिए 25 गांवों में लगभग 14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. इसकी अधियाचना (अधिग्रहण की मांग) जिला भू-अर्जन कार्यालय को पहले ही सौंपी जा चुकी है. इस परियोजना पर करीब 814 करोड़ रुपये खर्चने का अनुमान है.
यह परियोजना मुजफ्फरपुर के कई क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभायेगी. भूमि अधिग्रहण कमेटी की रिपोर्ट के बाद, मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है. इस पुल के बनने से औराई से मुजफ्फरपुर शहर की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर 30 किलोमीटर रह जायेगी. इससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी के लोगों को काफी लाभ होगा.
परियोजना के बारे में जानिए
परियोजना लागत: लगभग 814 करोड़ करोड़
पुल की लंबाई: लगभग 3.35 किलोमीटर
21.30 किमी सड़क और बाईपास भी बनेगा
इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 से अधिक जिलों में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, हो जाएं सावधान
