बिहार के इस जिले में गहराता जा रहा पेयजल संकट, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में भू-जल स्तर में गिरावट के कारण शासन प्रशासन चिंतित है. इस समस्या से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले एक महीने में यह समस्या अधिक जटिल हो गई है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में भू-जल स्तर में गिरावट के कारण शासन प्रशासन चिंतित है. इस समस्या से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भू-जल स्तर में गिरावट शुरू हो जाती है. पिछले एक महीने में यह समस्या अधिक जटिल हो गई है. मुख्य रूप से सकरा, औराई और कटरा प्रखंड के लोग पेयजल आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने लिया संज्ञान
जानकारी मिली है कि इस संबंध में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डा. राजभूषण चौधरी ने संज्ञान लिया है. समस्या वाले प्रखंडों में उन्होंने भू-जल सर्वे कराने का निर्देश प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया है. इस सर्वे में भू-जल स्तर में गिरावट के कारणों का पता लगाया जा सकेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन स्तर से जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभागों के एक्सपर्ट की टीम बनाकर तीनों प्रखंड में सर्वे कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
जरूरी कदम उठाने का निर्देश
जानकारी के अनुसार मंत्री ने सर्वे के बाद इसकी रिपोर्ट भी सौंपने को कहा है. इसके अलावा तत्काल उन इलाकों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से भू-जल स्तर को बनाए रखने का निर्देश जारी किया है. इसके लिए सार्वजनिक भवन हो, नाला के बगल में सोख्ता निर्माण हो, जल जीवन हरियाली से पोखरों का जीर्णोद्धार समेत अन्य सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. ताकि जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट को रोका जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जलस्तर में 25-30 फीट की गिरावट
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष मई से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भू-जल स्तर गिरने लगा था. जून और जुलाई में आधा महीना तक बारिश नहीं होने के कारण पेयजल संकट गहराने लगा. सकरा, औराई और कटरा में करीब 25-30 फीट तक भू-जल स्तर में गिरावट आई है. इन इलाकों में पहली बार टैंकर से पेयजल आपूर्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें: Railway News: भागलपुर होकर चलने वाली ये चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कुछ का बदला रूट
