Bihar News: मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर बिस्फोट, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

By Rani Thakur | October 17, 2025 11:49 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना सदर थाना इलाके के सुस्ता पंचायत के सुस्ता गांव की है. यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ है.

रसोई में लगी भयावह आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामजी पासवान के घर में सुबह-सुबह खाना बनाने की तैयारी थी. उन्होंने नया गैस सिलेंडर भरवा कर लाया था. शुक्रवार सुबह जैसे ही सिलेंडर को चूल्हे से जोड़ कर आग जलाने की कोशिश की गई वैसे ही अचानक जोरदार धमाका हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट होते ही रसोई में भयावह आग लग गई, जिससे परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए.

घायलों में तीन बच्चे शामिल

इस हादसे में परिवार के कुल 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इसमें परिवार के रामजी पासवान, बिनोद पासवान, रिंकू देवी और तीन बच्चे गौतम, मनीष, ज्योति शामिल हैं. यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें और खिड़कियां भी हिल गई. पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े.

घायलों का इलाज जारी

हादसे की खबर मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार पुलिस बल और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने रसोई में लगी आग पर काबू पाया. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसमें से एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घटना की जांच जारी

सदर थानाध्यक्ष के अनुसार गैस सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया है और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में बम की अफवाह से अफरा-तफरी