मुजफ्फरपुर में गाड़ी को साइड देने के विवाद में चली ताबड़तोड़ गोली, मौके पर से 21 कारतूस बरामद

Bihar: मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर साइड देने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट और फिर गोलीबारी हो गई. मंदिर के पास हुई इस घटना में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.

By Anshuman Parashar | June 10, 2025 11:01 AM

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में सोमवार दोपहर सड़क पर गाड़ियों को साइड देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. नरसिंह स्थान मंदिर के पास दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग तक हो गई. गोली चलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया.

ग्रामीण SP विद्या सागर ने दी जानकारी

घटना को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर विवाद बढ़ते ही मारपीट और दो राउंड गोलीबारी हुई. पुलिस ने घटनास्थल से 21 कारतूस बरामद किए हैं जो एक माला की तरह आपस में जुड़े थे. इससे आशंका है कि फायरिंग किसी लाइसेंसी हथियार से की गई है.

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी

पुलिस सभी हिरासत में लिए गए छह लोगों से पूछताछ कर रही है. SP के अनुसार, जांच के बाद इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि गोली किसने चलाई और उसका हथियार किसके नाम से पंजीकृत है.

Also Read: बिहार के इस गांव का पेड़ा बना करोड़ों की मिठास, हर महीने 10 लाख का कारोबार

इलाके में शांति कायम रखने की कोशिश

घटना के बाद इलाके में पुलिस ने अतिरिक्त गश्त शुरू कर दी है. अधिकारी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की अफवाह या दोबारा हिंसा की आशंका को रोका जा सके. पुलिस ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.