Bihar News: खेत में मिला युवती का शव, परिजनों को दुराचार की आशंका, नौकरी के नाम पर 6 लाख की हुई थी ठगी

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में 25 साल की युवती की धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है. यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. बता दें कि युवती बुधवार शाम से गायब थी.

By Abhinandan Pandey | September 13, 2024 2:44 PM

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में 25 साल की युवती की धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है. यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. बता दें कि युवती बुधवार शाम से गायब थी. वह इसी साल ग्रेजुएशन पास की थी. परिजनों का कहना है कि युवती पढ़ने में काफी तेज थी. उसके शरीर के कई जगहों पर जख्म के भी निशान थे.

परिजनों द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुराचार किया गया है उसके बाद हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी भी हुई थी.

कथित भाई ने नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था 6 लाख रुपया

परिजनों ने बताया कि युवती के रिश्ते के भाई ने नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपया लिया था. जब युवती ने पैसे वापस करने को बोली तो वह आक्रोशित हो गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में कथित भाई ने युवती की हत्या कर दी है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त किया है.

Also Read: बिहार में विषैले सांप ने महिला को काटने के बाद दूसरे कमरे में जाकर किशोर को भी काटा, दोनों की मौत

खेत में खाद छिड़कने के दौरान किसान को दिखा युवती का शव

परिजनों का कहना है कि बथान से कुछ हीं दूरी पर जय कुमार सिंह का खेत है, जहां बैगन की खेती की गई है. गुरुवार शाम बारिश होने के बाद किसान के पुत्र अमरजीत कुमार खाद छिड़क रहा था उसी दौरान शव पर उसकी नजर पड़ी. जब वह चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर परिजन खेत की तरफ दौड़े, जहां शव की पहचान की गई.

घटनास्थल से मिला युवती का मोबाइल

बता दें कि युवती का मोबाइल साइलेंट मोड में था. परिजनों ने बताया कि युवती पढ़ाई के साथ साथ कृषि कार्य में भी पिता का हाथ बंटाती थी. बुधवार शाम को करीब छह बजे युवती भैंस का दूध निकालकर मां को दी. उसके बाद मां दूध सेंटर चली गई जिसके बाद युवती बथान से ही गायब हो गई.

पटना में गंगा में डूबने से युवक की गई जान, पेड़ पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा