भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग व शिरडी का करायेगी दर्शन

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग व शिरडी का करायेगी दर्शन

By PRASHANT KUMAR | May 19, 2025 9:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. धनबाद से 31 मई को रवाना होने वाली यह ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों द्वारकाधीश मंदिर और शिरडी दर्शन भी कराएगी. सोमवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने यात्रा की विशेषताओं, सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी दी. ट्रेन धनबाद से रवाना होकर हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों से यात्रियों को लेगी. बताया गया कि मुजफ्फरपुर से बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पटना से बोर्डिंग करना होगा. इस यात्रा में श्रद्धालु उज्जैन में महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर, द्वारका में नागेश्वर व द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, शिरडी, नासिक में त्र्यंबकेश्वर, पुणे में भीमाशंकर और औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे. कुल 12 रातों और 13 दिनों की यात्रा होगी. इस दौरान आइआरसीटीसी के सुनील कुमार, संजीव कुमार, दिपांकर मन्ना, राजीव कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है