मानव जीवन के कल्याण पथ को अग्रसर करती है भागवत कथा
Bhagwat Katha leads to the path of welfare
खादी भंडार परिसर में भागवत कथा की हुई शुऱआत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर्वोदय ग्राम खादी भंडार परिसर में सोमवार से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. सनातन परंपरा के अनुरूप पितृपक्ष में आयोजित कथा सहस्र गुना फलदायी मानी जाती है. कथा से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन कथा अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी व मंत्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गयी. कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पुरुष, महिलाएं व युवाओं ने भाग लिया. यहां जयकारों से वातावरण को भक्तिमय रहा. शाम में कथा की शुरुआत हुई. छोटे बापू ने कथा क्रम में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को कल्याण के पथ पर अग्रसर करती है. पितृपक्ष में जब हम कथा श्रवण करते हैं तो हमारे पूर्वज प्रसन्न होकर भगवान के चरणों में पहुंचते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में जहां असंतोष, क्रोध और लालच का वातावरण बढ़ रहा है, वहीं भागवत कथा हृदय को परमात्मा की भक्ति से प्रकाशित कर हमें इन विकारों से बचाती है. यह अवसर केवल आत्म कल्याण का नहीं, बल्कि पितरों की तृप्ति और मोक्ष का भी मार्ग प्रशस्त करता है. कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग से कथा का श्रवण किया और संकल्प लिया कि पूरे पितृपक्ष में भागवत की अमृतवाणी से जीवन को पवित्र करेंगे. फोटो – 28
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
