मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में बेल्ट ग्रेडिंग सेरेमनी

Belt Grading Ceremony at Martial Arts Training Center

By KUMAR GAURAV | August 21, 2025 8:49 PM

दीपक 26

मुजफ्फरपुर.

भगवानपुर के नंदपुरी स्थित मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में भव्य बेल्ट ग्रेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. बिहार कुराश संघ के सचिव और मुजफ्फरपुर कराटे एसोसिएशन के सचिव प्रशांत तिवारी ने बच्चों को नई बेल्ट देकर प्रोत्साहित किया. कुराश की राज्य स्तरीय सब-जूनियर चैंपियनशिप में रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों में अमन राज, सुषमा व सान्वी सिंह को पासिंग सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इसमें येलो बेल्ट में श्रुति सोनल, सान्वी, अभिजीत, ऑरेंज बेल्ट में शिवांश, सेजल, अभिनव कुमार, ग्रीन बेल्ट में श्रेयांश, हर्ष, ऋषि, प्रारम्भिक, आदित्य, ब्लू बेल्ट में अभिनव राज, हर्ष राज, ब्राउन बेल्ट (द्वितीय) में सुषमा, उत्सव शामिल हैं. सेंटर के डायरेक्टर व कुराश के इंटरनेशनल लेवल-1 रेफरी मास्टर सौरव, सीनियर ट्रेनर किरण भी मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है