डीसीबी ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने अभिषेक सोनू
डीसीबी ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने अभिषेक सोनू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किरणश्री विवाह भवन दीवान रोड में आयोजित ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने विजेता का खिताब हासिल किया. उप विजेता युवान रमण, वैभव कुमार मिश्रा तीसरे, उत्तम कुमार को चौथा, सौरव आनंद को पांचवें स्थान पर रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार, राजीव सिन्हा, आशीष चौधरी, उभय रंजन, मनोज कुमार, स्नेहा कुमारी व छोटे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मुख्य निर्णायक विनय कुमार द्वारा स्विस लीग पद्धति से सात चक्रों की प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में 13 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों सहित कुल 47 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ओपेन वर्ग में प्रथम अभिषेक सोनू, द्वितीय युवान रमण, तृतीय वैभव कुमार मिश्रा, चतुर्थ उत्तम कुमार, पांचवां सौरव आनंद, छठा राजीव रंजन, सातवां रयान अनवर, आठवां मुकुल शरण, नौवां यश रमण, दसवां नैतिक मिश्रा. अंडर 15 में आदर्श राज, पार्थ, संगम सेतू, अंडर 13 में वान्या श्रीवास्तव, हार्दिक प्रकाश, अंकित कुमार, अंडर 11 में समायरा, आरोम्या रंजन, उत्कर्ष कर्ण, अंडर 9 में शिवेन, भानु रंजन, प्रज्वल प्रखर. विशेष पुरस्कार में अर्णव राज, रौनक राज, साक्षी कुमारी, प्रांजल प्रखर, लक्ष्य रंजन, उत्कर्ष कर्ण को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
