सावन -निगम की सुरक्षा तैयारियां, खुले नालों पर बैरिकेडिंग शुरू

Barricading started on open drains

By Devesh Kumar | July 9, 2025 8:16 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

श्रावणी मेला की तैयारियों के मद्देनजर मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सक्रिय हो गया है. समय की कमी के कारण सभी खुले नालों या टूटे स्लैब वाले स्थानों का निर्माण कराना संभव नहीं है, इसलिए निगम ने ऐसे संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर बांस-बल्ला से मजबूत बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है. सबसे अधिक खुले नाले आमगोला, अघोरिया बाजार से लेकर रामदयालुनगर तक में हैं, जहां नगर निगम ने बैरिकेडिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है