Muzaffarpur : विद्यालय परिसर में बरगद की डाली टूटकर छात्र पर गिरी, मौत

Muzaffarpur : विद्यालय परिसर में बरगद की डाली टूटकर छात्र पर गिरी, मौत

By ABHAY KUMAR | April 26, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, मुरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोपालपुर विशनपुर में तीसरी कक्षा के छात्र पर बरगद की डाली टूट कर गिर गयी, जिससे छात्र की मौत हो गयी़ विद्यालय में अफरातफरी मच गयी़ छात्र मुजफ्फरपुर नगर निगम के कर्मी राकेश सहनी का पुत्र अभय कुमार था़ वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया कि विद्यालय परिसर में स्थित ब्रह्मस्थान में बरगद की डाली अचानक टूट कर तीसरी कक्षा के छात्र अभय कुमार पर गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ आनन-फानन में शिक्षकों द्वारा उसे प्राथमिक इलाज के लिए दरधा में चिकित्सक दीपक कुमार दास के यहां ले जाया गया़ वहां से उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी़ शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया़ बताया गया कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद विद्यालय परिसर में बच्चे थे, इसी दौरान घटना हो गयी़ घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी, शिक्षक राजीव कुमार व शत्रुघ्न कुमार ने सकरा थाने में लिखित सूचना दी़ सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि विद्यालय परिसर में बरगद की डाली गिरने से छात्र की मौत हो गयी है़ इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने दी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है