Muzaffarpur Newsदो कार्यपालक सहायक के मानदेय पर रोक
मुशहरी के रोहुआ और अब्दुलनगर उर्फ माधाेपुर पंचायत के कार्यपालक सहायकों पर मुशहरी बीडीओ ने कार्रवाई की है.
रोहुआ व माधोपुर में हैं पदास्थापित मुशहरी के बीडीओ ने की कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी के रोहुआ और अब्दुलनगर उर्फ माधाेपुर पंचायत के कार्यपालक सहायकों पर कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर मुशहरी बीडीओ ने कार्रवाई की है. बीडीओ पांच से लेकर आठ मई तक के उनके मानदेय के भुगतान काे रोक देने का आदेश दिये हैं. इसके साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की है. बीडीओ ने बताया कि रोहुआ के कार्यपालक सहायक सरोज कुमार व अब्दुलनगर के मुकेश कुमार को डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर प्रखंड कल्याण कार्यालय में अपने कार्य के अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई थी, लेकिन ये दोनों अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले. पिछले तीन माह से पंचायत में भी इनकी उपस्थिति सही नहीं है. मोबाइल पर संपर्क किया गया तो किसी तरह का जवाब भी नहीं दिया गया. बीडीओ ने इसे कार्य में रुचि नहीं लेना, मनमाने तरीके से काम करना व वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना बताते हुए मानदेय भुगतान बंद करने का आदेश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
