Muzaffarpur : बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर, लोगों में दहशत

Muzaffarpur : बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर, लोगों में दहशत

By ABHAY KUMAR | October 7, 2025 1:28 AM

गायघाट, प्रतिनिधि प्रखंड में बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है, जिससे नदी के तट पर बसे गांवों के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. लगातार जलस्तर बढ़ने से जमालपुर कोदई पंचायत के हरपुर में जमींदारी बांध टूटने से बाढ़ का पानी तेजी से फैलने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी. बाढ़ के पानी के बहाव से कोदई गांव चारों ओर से घिर गया़ वहीं सांठा गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया. कमरथू, सकरवारा, पिरौंछा के चंवर में बाढ़ पानी तेजी से फैल रहा है. केवटसा पंचायत के मिश्रौली गांव के निचले हिस्से में बसी आबादी के करीब डेढ़ दर्जन घरों में पानी घुस गया. सीओ शिवांगी पाठक ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां के मुखिया को निर्देश दिया है कि जिनके घरों में बाढ़ का पानी घुसा है, उनके लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था कर दी जाये. एनडीए नेत्री कोमल सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रशासन से अनुरोध किया कि असमय बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर जाने से ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है़ इसलिए राहत अविलंब शुरू करवाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है