वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को उपविकास आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 4:51 PM

उप विकास आयुक्त ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मोतीपुर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को उपविकास आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बरूराज विधानसभा क्षेत्र में 36 सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं. बूथों पर मतदाताओं के लिए गर्मी से निजात के लिए पेयजल, वेबकास्टिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. इससे पूर्व हाइस्कूल परिसर से 25 मई को होने वाले मतदान में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए साइकिल व मोटरसाइकिल से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया. सहायक निर्वाचक निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 85 हजार 133 है, जिसमें महिला एक लाख 34 हजार दो सौ छप्पन, पुरुष एक लाख 55 हजार आठ सौ 77 एवं थर्ड जेंडर छह मतदाता है. मतदान के लिए एक महिला व एक आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए 36 सेक्टरों में बांटा गया है. मौके पर सीओ रुचि कुमारी, बीएओ अनिल कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version