Muzaffarpur : प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी

Muzaffarpur : प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी

By ABHAY KUMAR | October 13, 2025 9:54 PM

औराई. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजेवर हाईस्कूल परिसर में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 46वीं कंपनी द्वारा स्कूल प्रशासन के सहयोग से पौधरोपण किया गया. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ ये जवान बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए क्षेत्र में तैनात है़ं जवानों ने स्कूल के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्कूल परिसर में विभिन्न तरह के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम के दौरान एसएसबी जवानों ने छात्र-छात्राओं के साथ बात की और उन्हें प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने एसएसबी की पहल व उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन लगाये गये पौधों की सुरक्षा, उसका पोषण तथा आने वाले वर्षों में उनके स्वस्थ विकास को सुनिश्चित करने की शपथ लेने के साथ हुआ. मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर (जीडी) जगन्नाथ उरांव, प्रधानाध्यापक शाहिद रजा सहित छात्र-छात्राएं व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है