जदयू में अनुशासनात्मक कार्रवाई : राजनीतिक सलाहकार अवध किशोर पटेल छह साल के लिए निष्कासित

Awadh Kishore Patel expelled for six years

By Devesh Kumar | July 10, 2025 8:31 PM

::: पार्टी अनुशासनहीनता को लेकर जिलाध्यक्ष ने जारी किया पत्र, कहा किसी के स्वार्थ हेतु संगठन पर आंच नहीं आने देंगे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जनता दल (यूनाइटेड) में अनुशासनहीनता को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी है. पार्टी के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अवध किशोर पटेल को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पार्टी के भीतर स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पार्टी जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने निष्कासन का पत्र जारी करते हुए सख्त शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी साथी संगठन में ऐसा कार्य न करे, जिससे पार्टी को नुकसान हो या जो पार्टी के अनुशासन के खिलाफ हो. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पार्टी संगठन को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है