ऑटो ड्राइवर 80 हज़ार का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले कर फरार

ऑटो ड्राइवर 80 हज़ार का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले कर फरार

By SUMIT KUMAR | October 13, 2025 7:47 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर निवासी अभिषेक कुमार का 70 हजार रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर ऑटो चालक फरार हो गया. घटना सोमवार दोपहर की है. पीड़ित ने नगर थाने में शिकायत की है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि घर में निर्माण का काम चल रहा है. इसको लेकर वह घटना से पूर्व वह इस्लामपुर रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से करीब 80 हजार रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान लिया था. जिसमें वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज व एयरकंडीशन था. ज्यादा सामान होने के कारण उन्होंने दो सौ में एक ऑटो रिजर्व किया. उस पर सारा सामान लोड कर घर का पता देकर चालक का मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह अपनी बाइक से घर चले गए. देर होने पर जब ऑटो के चालक को कॉल किया तो उसका नंबर बंद मिला. काफी खोजबीन के बाद भी चालक का कोई ट्रेस नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में पहुंच कर इसकी शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है