स्टेशन रोड से कपड़े का बैग व तीन लाख नकद लेकर ऑटो चालक फरार
Auto driver absconds with bag of clothes
हाइलाइट्स: स्टेशन रोड पर कपड़ा व्यवसायी से ऑटो चालक ने सूटकेस और बैग लेकर की ठगी. सूटकेस में तीन लाख रुपये और जरूरी दस्तावेज थे, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. संवाददाता मुजफ्फरपुर शहर के स्टेशन रोड पर रविवार दोपहर एक बड़ी ठगी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक ऑटो चालक कपड़ा व्यवसायी का एक बैग और एक सूटकेस लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित व्यवसायी सूरज प्रसाद यादव, जो पुलिस लाइन के पास रहकर कपड़ा का कारोबार करते हैं, ने बताया कि वह रविवार को अपने साथियों के साथ भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी नकटोलिया गांव जाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे. उन्होंने यात्रा के लिए एक ऑटो रिजर्व किया और सामान उस पर लोड करा दिया. जंक्शन पहुंचने पर उन्होंने तीन बैग उतारकर अंदर रखा, लेकिन जब वापस आए, तो ऑटो चालक ऑटो समेत एक बैग और सूटकेस लेकर फरार हो चुका था. सूरज यादव के अनुसार, बैग में कपड़ा था जबकि सूटकेस में तीन लाख रुपये नकद व अन्य जरूरी कागजात रखे थे. अचानक हुई इस घटना से वे सदमे में हैं. इस घटना ने स्टेशन रोड पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर तत्काल जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि ऑटो और चालक की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
