बांग्ला नाटक इमलीगढेर मणिकथा पर मुग्ध रहे दर्शक

बांग्ला नाटक इमलीगढेर मणिकथा पर मुग्ध रहे दर्शक

By Vinay Kumar | May 10, 2025 10:05 PM

वीणा कंसर्ट की स्थापना दिवस पर दो दिवसीय नाट्योत्सव की शुरुआत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर हरिसभा चौक स्थित वीणा कंसर्ट में शनिवार को स्थापना दिवस पर दो दिवसीय नाट्योत्सव की शुरुआत की गयी. पहले दिन वीणा कंसर्ट क्लब की महिला सदस्यों द्वारा बांग्ला नाटक इमलीगढ़ेर मणिकथा प्रस्तुत किया गया. नाटक की कहानी इमलीगढ़ के राज महल में गुम हुई एक मणि के चारों ओर घूमती है. मान्यता है कि जो कोई भी मणि प्राप्त करेगा, वह असीम शक्ति का स्वामी होगा. नाटक में दिखाया गया है कि कैसे इमलीगढ़ की जनता चाटुकारिता, भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ विद्रोह करती है. इसी बीच, दो नृत्य और संगीत कलाकार इमलीगढ़ आते हैं और मणि उनके हाथ लग जाती है. वे मणि की शक्ति का उपयोग करके सभी निर्दोष बंदियों को छुड़ाते हैं और राजा द्वारा जबरदस्ती छीने गए गरीब जनता के जमीन के कागजात जलाकर सभी को ऋण मुक्त करते हैं. नाटक में झुमा दास, रमा बनर्जी, नुपुर गुहा, सोनाली सिन्हा, नीला बोस, अपर्णा रानी, पियाली चटर्जी, चंदना गुहा, शुक्ला बोस, अनिकेत घोष, अभिषेक भट्टाचार्य, अयन बोस, मोनाली दास, आदित्य, निशांत, केशव, अंकुर, आयुष और उज्जवल ने बेहतर अभिनय किया. नाटक का लेखन और निर्देशन शियुली भट्टाचार्य ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है