एटीवीएम ठप, रेलयात्रियों ने किया हंगामा

एटीवीएम ठप, रेलयात्रियों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 8:05 PM

मुजफ्फरपुर. जंक्शन के पूछताछ काउंटर के पास लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) दोपहर में ठप हो गयी. इस वक्त टिकट लेने के लिए चारों ओर से यात्रियाें की भीड़ थी. पता चला कि वायरिंग में खराबी के कारण मशीन नहीं काम कर रही है. इस बीच टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.आनन-फानन में बिजली से जुड़ी टीम को बुलाया गया. वायरिंग कर मरम्मत का काम शुरू हुआ. करीब डेढ़ घंटे बाद एटीवीएम से टिकट कटना शुरू हुआ. बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक महीना पहले जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर एक एटीवीएम लगायी गयी है. लेकिन कभी सर्वर तो कभी वायरिंग व अन्य कारणों से सप्ताह में एक से दो बार मशीन ठप हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version