जंक्शन के पूछताछ केंद्र के पास एटीवीएम खराब, यात्री परेशान

ATVM near junction's enquiry centre is out of order

By LALITANSOO | June 5, 2025 10:06 PM

मुजफ्फरपुर. जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित पूछताछ केंद्र पर लगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए यह समस्या विकट बन गयी है, जिन्हें अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. एक एटीवीएम चालू हालत में है, जिस पर भीड़ लग रही है. वहीं यूटीएस भवन तक पहुंचने में यात्रियों को निर्माण के कारण घूम कर जाना पड़ता है. खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में जब ट्रेनों की आवाजाही अधिक होती है, तब यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है.

क्लोन सहित कई गाड़ियों के लेट होने से बढ़ी परेशानी

स्पेशल से लेकर नियमित ट्रेन हाल के दिनों में लगातार लेट हो रही है. गाड़ी संख्या-02569 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या-02563 बरौनी-नयी दिल्ली व गाड़ी 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, सभी पांच घंटे से अधिक विलंब से चल रही है. इसके साथ ही समस्तीपुर मंडल से खुलने वाली मुंबई स्पेशल सहित साप्ताहिक ट्रेन घंटों रि-सिड्यूल होने के कारण विलंब हुई. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है