आवास सखी एप से क्षेत्रीय भाषा में करें आवेदन
आवास सखी एप से क्षेत्रीय भाषा में करें आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना :
-ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए विभाग की पहल
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब राज्य के हर जरूरतमंद बीपीएल परिवार को आसानी से मिलेगा. ग्रामीण विकास विभाग ने आवेदन प्रक्रिया को और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए विशेष मोबाइल एप लॉन्च किया है. आवास सखी एप क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध है, जिससे गांव के लोगों को अपनी भाषा में योजना को समझने व आवेदन करने में सहूलियत होगी.
””आवास सखी”” एप ऑनलाइन सुविधा केंद्र की तरह कार्य करेगा. इसके माध्यम से लाभार्थी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही, यह एप आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने में मददगार साबित होगा. अब ग्रामीणों को आवेदन करने के तरीके को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. एप में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया गया है. इसके अतिरिक्त एप से जमा आवेदन की स्थिति (स्टेटस) को घर बैठे देख सकते हैं.ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए, लाभार्थी को सबसे पहले आवास सखी एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर व अन्य बुनियादी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा. आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड अनिवार्य है. एप में दिये ऑनलाइन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आय का विवरण और बैंक खाते की जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी. जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी भी एप पर अपलोड करनी होगी. सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, आवेदन को एक बार जांच लें और फिर सबमिट कर दें. आवास सखी एप निश्चित रूप से पीएम आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीब परिवारों तक पहुंचाने में अहम साबित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
