जीरोमाइल में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, चला प्रशासन का बुलडोजर
Anti-encroachment drive launched at Zeromile
संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में सोमवार को जीरोमाइल चौक और आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बाजार समिति रोड, अखाड़ाघाट रोड, मेडिकल रोड और बरिया रोड पर सड़कों के दोनों किनारों से दुकानों व ठेलों को हटवाया गया. अभियान के दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक न चली. अहियापुर पुलिस और जिला प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे बने दुकानों और ठेलों को हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर यातायात सुचारू रखने और आम जनता की सुविधा के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा, ताकि चुनावी समय में व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
