बिचौलिया राजू पर हुई जांच की रिपोर्ट पर एडीएम से मांगा जबाव
Answer sought from ADM on investigation report
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी अंचल के बिचौलिया राजू साह पर अवैध वसूली से अधिक संपत्ति अर्जित करने और फर्जी हस्ताक्षर से अंचल के कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत कर ब्लैकमेल करने संबंधित परिवाद वीणा कुमारी द्वारा दर्ज किया गया. इसकी जांच वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी द्वारा की गयी. उस जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए डीएम ने एडीएम राजस्व से स्पष्ट जवाब मांगा है. डीएम को सौंपे जांच प्रतिवेदन में जांच पदाधिकारी ने कहा है कि उनके द्वारा मुशहरी अंचल के बिचौलिया राजू साह पर अवैध वसूली, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और फर्जी हस्ताक्षर से अंचल के कुछ कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे थे. यह परिवाद वीणा कुमारी द्वारा दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
