परीक्षा देने के बाद बदल गयी कई छात्रों की उत्तर पुस्तिका

परीक्षा देने के बाद बदल गयी कई छात्रों की उत्तर पुस्तिका

By ANKIT | June 11, 2025 8:28 PM

आरटीआइ से निकाली कॉपी पर नहीं था विवि का लोगो

छात्रा की हैंडराइटिंग भी बदली,

परीक्षा बोर्ड में रखेंगे केस

आइटी से मांगेंगे स्पष्टीकरण, अंक कम होने के मामले की जांच

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में परिणाम में गड़बड़ी के बाद अब विद्यार्थी के परीक्षा देने के बाद उत्तर पुस्तिका बदल जाने का मामला सामने आया है. छात्र ने परिणाम में गड़बड़ी के बाद जब आरटीआइ से उत्तर पुस्तिका मांगी तो वह बदली हुई थी. उस उत्तर पुस्तिका पर विवि का कहीं लोगो नहीं लगा हुआ था. एक और छात्रा की कॉपी बदलने की बात कही जा रही है. इन विद्यार्थियाें ने परिणाम जारी होने के बाद प्राप्त अंक पर असंतोष व्यक्त किया था. साथ ही उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन दिया था. जब बैठक में छात्र की कॉपी रखी गयी तो उसमें पाया गया कि उसपर लोगो नहीं था. साथ ही एक छात्रा की कॉपी में लिखावट में अंतर था. ऐसे में आइटी सेल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. आरएन कॉलेज हाजीपुर के छात्र राेहित कुमार शर्मा की काॅपी में इस प्रकार की गड़बड़ी पायी गयी है. एमएसएम समता काॅलेज की छात्रा महिमा चाैधरी की काॅपी भी बदली गयी है. अब परीक्षा बोर्ड की बैठक में इन मामलों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट 32 विद्यार्थियाें के आवेदन के बाद उनकी कॉपी को स्क्रूटनी कमेटी की बैठक में रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है