एलएलएम की प्रवेश परीक्षा का आंसर की जारी

एलएलएम की प्रवेश परीक्षा का आंसर की जारी

By ANKIT | May 13, 2025 7:25 PM

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से एलएलएम में नामांकन के लिए ली गयी प्रवेश परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है. 11 मई को ओएमआर शीट पर यह प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. 40 सीटों पर दाखिले के लिए यह परीक्षा हुई थी. इसमें 115 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विवि की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी अपने आंसर की से उत्तर का मिलान कर लें. इसका परिणाम भी शीघ्र जारी किया जायेगा. मेधा सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों का दाखिला लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है