एसकेएमसीएच के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष का निधन

anesthesia department head passes away

By Premanshu Shekhar | June 11, 2025 9:38 PM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा कुमार का निधन मंगलवार काे हाे गया. वे लंबे समय से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. करीब एक सप्ताह पहले एसकेएमसीएच के विशेषज्ञ डाॅक्टराें की टीम ने इलाज के बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए रेफर किया था. मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया और लीवर प्रत्यारोपण की तैयारी की जा रही थी.लेकिन ऑपरेशन से पहले ही मंगलवार काे उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी और उनकी माैत हाे गयी. उनके माैत की खबर मिलते ही एसकेएमसीएच में शोक की लहर दौड़ गयी. अस्पताल के डॉक्टर, जूनियर स्टाफ और छात्र स्तब्ध रह गये.प्राचार्य प्राे. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि डॉ. कृष्णा कुमार न सिर्फ एक दक्ष एनेस्थीसिस्ट थे, बल्कि एक अनुशासित शिक्षक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे. प्रभारी अधीक्षक डाॅ. सतीश कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.डाॅ. रामाकंत प्रसाद, डाॅ. विजय भारद्वाज, डाॅ. संजय कुमार, डाॅ. राकेश कुमार आदि ने शाेक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है