Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक की उपधारा में डूबने से वृद्ध की मौत
Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक की उपधारा में डूबने से वृद्ध की मौत
प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड के लसकरीपुर में बूढ़ी गंडक की उपधारा में आयी बाढ़ के पानी में डूबने से एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी़ उनकी पहचान लसकरीपुर निवासी स्व पूरन सहनी के पुत्र जगारी सहनी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि पूरन सहनी घर से शौच करने जाने की बात कहकर निकले थे. काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजन उनको ढूंढने निकले. इसी दौरान लोगों ने बूढ़ी गंडक की उपधारा (मन) के पानी में उनका गमछा उपलाते देख शोर मचाया. परिजन के साथ जुटे बड़ी संख्या में लोगों ने शव पानी से बाहर निकाला, तबतक उनकी की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक को दी. विदित हो कि बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ आने से उपधारा सहित गड्ढों में पानी भर चुका है. थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने दारोगा रामू रविदास को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
