मुजफ्फरपुर के अमृत राज एकल व युगल दोनों वर्ग के फाइनल में

Amrit Raj of Muzaffarpur is in the finals of both singles

By KUMAR GAURAV | August 20, 2025 8:11 PM

– हंड्रेड बिहार सेकेंड सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिपवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आरडीएस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में चल रहे हंड्रेड बिहार सकेंड सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ रविशंकर कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. इसमें मुजफ्फरपुर के अमृत राज हंड्रेड बिहार सेकेंड सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल एवं युगल दोनों वर्गों के फाइनल में पहुंचे. इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नीरज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सिया भद्र, रवि रंजन कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मधुकुंज कुमार, राहुल कुमार, करुणेश कुमार उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.

पुरुष व विमेंस वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में

मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के तबरेज को 21- 12, 21- 19 से , पटना के रणवीर ने वैशाली के तुषार को 21- 19,21- 11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं विमेंस के सेमीफाइनल मुकाबले में कटिहार की वैभवी ने पटना की सुधा को 21- 14, 21- 18 से, बक्सर की आकांक्षा ने कैमूर की फिजा को 21- 18,21- 16 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

मेंस सिंग्ल्स का परिणाम

खेले गए मेंस सिंगल्स के क्वाटर फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के ऋषिकेश को 21- 16,21- 18 से, पटना के तबरेज आलम ने पटना के गोपाल को 21- 16, 29 – 27 से, वैशाली के तुषार ने पूर्णियां के गर्व को 24 – 22 ,18- 21,21- 18 से, पटना के रणबीर ने पूर्णिया के अभिराज को 21- 12,21- 13 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

महिला वर्ग के सिंगल्स क्वाटर फाइनल मुकाबले में

कटिहार के वैभवी ने कैमूर की गरिमा को 21- 9 ,21- 7 से, पटना की सुधा ने औरंगाबाद की नंदिनी को 21- 4, 21- 13 से , कैमूर की फिजा हसन ने कटिहार की सौम्या को 21- 16 21- 16 से, बक्सर की आकांक्षा ने पटना की आकांक्षा को 21 – 11,21- 9 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

फोटो माधव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है