विस चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति में संशोधन
Amendment in the appointment of sector officers
मुजफ्फरपुर : आगामी विस चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति को संशोधन किया गया है. जिले के सभी 11 विधान सभा में कुल 441 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिसमें 11 विधान सभा के निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से 31 सेक्टर पदाधिकारी के नियुक्ति में संशोधन का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा उसका अनुमोदन कर दिया. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संशोधित सेक्टर पदाधिकारियों को सूची 11 विस के निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गयी है. गायघाट विधान सभा में 5, औराई विधान सभा में 8, बोचहां विधान सभा में 2, कुढ़नी विधान सभा में 1, सकरा विधान सभा में 2, मुजफ्फरपुर विधानसभा में 5, कांटी विधानसभा में 4, पारू विधान सभा में 2 और साहेबगंज विधान सभा में 2 सेक्टर पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति में संशोधन हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
