मिशन विश्वकर्मा के तहत निगम के सभी वाहन होंगे चकाचक

all vehicles of the corporation will be sparkling clean

By KUMAR GAURAV | September 2, 2025 7:50 PM

– सभी वाहनों की मरम्मती के लिये पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 2 से 17 सितंबर 2025 तक मिशन विश्वकर्मा का शुभारंभ किया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत नगर निगम के समस्त वाहनों की मरम्मत, रखरखाव और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. साथ ही सभी वाहनों की “सफाई एक्स्प्रेस ” के रूप में ब्रांडिंग भी की जाएगी. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि “मिशन विश्वकर्मा का उद्देश्य केवल वाहनों की मरम्मत नहीं है, बल्कि एक ऐसी प्रणाली विकसित करना है जिससे हमारे वाहन लंबे समय तक उत्कृष्ट स्थिति में कार्य कर सकें. इस पहल से न केवल सफाई व्यवस्था और अन्य नागरिक सेवाओं में तेजी आएगी, बल्कि नगर निगम की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मिशन के तहत मरम्मत कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी और खराब निकलने वाले उपकरणों की अलग सूची बनाई जाएगी, ताकि जवाबदेही और पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, सभी वाहनों के लिए दैनिक देखभाल का प्रोटोकॉल भी तैयार किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में बार-बार बड़े स्तर की मरम्मत की आवश्यकता न पड़े. नगर निगम के पास वर्तमान में लगभग 211 वाहन हैं, जो नगर की सफाई और अन्य नागरिक सेवाओं में कार्यरत है. पिछले वर्ष नगर निगम के केंद्रीय वर्कशॉप में वाहनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए विशेष तकनीकी व्यवस्था की गई थी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए. इस वर्ष इसे और व्यापक रूप में मिशन विश्वकर्मा के तहत संचालित किया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी वाहनों को दुरुस्त किया जायेगा, वाहनों के ऊपर “सफाई एक्स्प्रेस ” के रूप में ब्रांडिंग होगी. प्रतिदिन होने वाले कार्य की पूरी रिपोर्ट तैयार होगी, नगर निगम वर्कशॉप में मरम्मत होने से बाहरी एजेंसियों पर निर्भरता कम होगी. वाहनों के बेहतर रखरखाव से सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है