दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का चारों कोच हुआ एलएचबी

दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का चारों कोच हुआ एलएचबी

By LALITANSOO | May 19, 2025 7:20 PM

मुजफ्फरपुर. गाड़ी संख्या- 15211-12 दरभंगा-अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के सभी चारों रैक एलएचबी रैक में परिवर्तन कर दिया गया है. अब इस ट्रेन का तीसरा रैक 16 मई से व चौथा रैक 18 मई से एलएचबी परिर्वतन कर चलाया जा रहा है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि एलएचबी कोच यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है. स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्का और मजबूत होता है. कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है