बाबा की पूजा कर पहलेजा रवाना हुए कांवरिये
After worshiping Baba, the Kanwarias left for Pahelaja
दोपहर तक मंदिर में रही भीड़, हर हर महादेव का उद्घोष उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक के लिए जिले से काफी संख्या में कांवरियों ने शुक्रवार को पहलेजा के लिये प्रस्थान किया. इससे पहले कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में आकर पूजा की. इस दौरान पूरा मंदिर बोल बम के उद्घोष से गूंज उठा. मंदिर में अहले सुबह से ही पहलेजा जाने वाले कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां दोपहर तक बोल बम और हर हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा. कांवरियों को पहलेजा ले जाने के लिये गरीबनाथ मंदिर के पास छाता बाजार में ही कई ऑटो लगे हुये थे. कांवरियों के कई समूह ने यहां से पहलेजा के लिये प्रस्थान किया तो कई समूह इमलीचट्टी स्थित बस से हाजीपुर गये. शनिवार को डाक कांवरिये बाबा की पूजा कर पहलेजा रवाना होंगे. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि दूसरी सोमवारी के लिये काफी संख्या में कांवरिये बाबा की पूजा कर कांवरिये पहलेजा गये हैं. दूसरी सोमवारी पर कांवरियों के अलावा शिव भक्तों की काफी भीड़ रहेगी. कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन के अलावा सेवा दलों के सदस्याें को मंदिर के बाहर सहित कांवरिया मार्ग में लगाया गया है. फोटो – दीपक – 5-13
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
