नक्शा कार्य में लगे एइ बदले गये

नक्शा कार्य में लगे एइ बदले गये

By KUMAR GAURAV | August 1, 2025 8:24 PM

मुजफ्फरपुर.

नगर निगम में पहले से कार्यरत सहायक अभियंता (एइ) के तबादले और नये के पदस्थापन के बाद ऑनलाइन नक्शा निष्पादन के लिए पहले से आवंटित कार्य में संशोधन हुआ है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसके निर्देश दिये हैं. आद्या कुंवर एटीपीएस को वार्ड 1 से 12, एइ अभिनव पुष्प को 13 से 24, राकेश कुमार को 25 से 37 व रक्षा विशेन को वार्ड 38 से 49 की जिम्मेवारी दी है. निर्देश दिया है कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाले नक्शे को समय सीमा में निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. ऐसा नहीं होने पर एइ व एटीपीएस के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है