मुजफ्फरपुर में एक और बच्चे में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम की पुष्टि

अजनान को 10 मार्च को चमकी और बुखार के लक्षण आने के बाद एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था.

By Anuj Kumar Sharma | March 11, 2025 8:53 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में एक और बच्चे में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) की पुष्टि हुई है. मुशहरी प्रखंड के खालीपुर गांव निवासी रहमान अली के पांच वर्षीय पुत्र मो. अजनान को 10 मार्च को चमकी और बुखार के लक्षण आने के बाद एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था. बच्चे का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया, जिसमें एइएस की पुष्टि हुई है. एइएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया (शरीर में शुगर की कमी) बताया गया है. स्थिति में सुधार होने के बाद उसे 11 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एसकेएमसीएच की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक मुजफ्फरपुर जिले में एइएस के कुल चार मामले सामने आये हैं, जिनमें से दो मुशहरी के हैं. वहीं एक-एक मामले पारू और कुढ़नी के बताये गये हैं. इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच के पीकू विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल शंकर साहनी ने की है. उन्होंने बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पहला मामला 18 फरवरी को दर्ज हुआ था. पारू के सलेमनगर के पांच वर्षीय ऋषि कुमार को भर्ती किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है