निगरानी में मोतीपुर के राजस्व कर्मी पर चल रही कार्रवाई की दी सूचना

Information given about the action being taken against the revenue worker

By KUMAR GAURAV | May 31, 2025 8:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा पर चल रहे कार्रवाई के संबंध में निगरानी के एसपी ने डीएम को पत्र लिखकर जानकारी दी है. इसमें बताया है कि मई महीने में परिवादी अरूण कुमार के शिकायत पर म्यूटेशन के वाद के संबंध में सात हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद विशेष निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया. इनके विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 22 / 2025 दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान चल रहा है. पत्र में बताया कि यह प्रारंभिक सूचना है, प्रशासनिक रूप से पाये गये दोष के संबंध में अनुसंधान के बाद प्रतिवेदन अलग से समर्पित किया जायेगा, ताकि उस आलोक में विभाग द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सके. राजस्व कर्मी के पास परिवादी अरूण कुमार का म्यूटेशन का वाद संख्या पेंडिंग था, जिसका प्रतिवेदन देने के एवज में कर्मी द्वारा पैसा सात हजार रुपये की मांग की गयी थी. परिवादी की सूचना निगरानी विभाग पटना द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर कर्मचारी को पैसे के साथ गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है