Muzaffarpur : निर्माणाधीन थाना भवन का लोहा चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarpur : निर्माणाधीन थाना भवन का लोहा चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
पारू़ देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक स्थित निर्माणाधीन थाना भवन स्थल से लोहे का छड़ चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने विशुनपुर सरैया गंडक काॅलोनी परिसर से कर्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक स्थित गंडक काॅलोनी परिसर में नये थाना भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान शनिवार की रात गंडक काॅलोनी निवासी कर्ण कुमार लोहे का छड़ चोरी कर रहा था़ इसका एक मजदूर ने वीडियो बनाकर ठेकेदार को भेज दिया. ठेकेदार ने रविवार को वीडियो के आधार पर थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने गंडक काॅलोनी परिसर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
