Muzaffarpur : तीन घरों से लाखों के सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur : तीन घरों से लाखों के सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | October 4, 2025 10:24 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के बाजितपुर मझौली गांव में तीन घरों मे हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. एक नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस जांच व कार्रवाई में जुट गयी है. पीड़ित कपिलदेव सहनी, मुरारी पटेल और राधा देवी ने पुलिस को बताया कि चोर देर रात घर की टाटी काट कर अंदर घुस गया और घर के लोगों को चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की. इस दौरान कपिलदेव सहनी के घर से 20 हजार रुपये नगद व 35 हजार रुपये के जेवरात, राधा देवी के घर से जेवरात सहित पेटी-बक्सा और मुरारी के घर से जेवरात सहित सूटकेश सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. इस दौरान दो नकाबपोश चोर में से एक की पहचान कपिलदेव सहनी की बेटी ने कर ली. इस दौरान पीड़ितों ने सुबह एक लीची बागान में बिखरे कुछ सामान को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की, जिसमें दो चोर पर चोरी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने पीड़ित की निशानदेही पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि बाजितपुर मझौली के राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके घर की तलाशी ली गयी है, जहां से कोई साक्ष्य नहीं मिला है. वहीं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पूजा पंडाल से साउंड बाक्स व तिरपाल की चोरी पारू़ देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के समीप से 1.30 लाख रुपये के दो साउंड बाक्स और एक तिरपाल की चोरी कर ली गयी. इस बाबत डीजे संचालक शुभ नारायण सहनी ने थाने में शिकायत की है. बताया कि विशुनपुर सरैया चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के लिए दो बड़ा साउंड बाक्स दिया गया था. बजाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बाद पंडाल के बगल में रखा गया था, जिसे शुक्रवार की रात चोरों ने पिकअप वैन पर दोनों साउंड बाक्स और तिरपाल लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है