Muzaffarpur news शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद से लेखापाल व सीएचओ गायब

Muzaffarpur news शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद से लेखापाल व सीएचओ गायब

By ABHAY KUMAR | April 17, 2025 9:05 PM

प्रतिनिधि, गायघाट सीएचसी गायघाट का लेखापाल अमन कुमार और सीएचओ गौरव कुमार का शराबबंदी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद से वे सीएचसी से गायब हैं. लेखापाल के कार्यालय में एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनजी रब्बानी ने बताया कि वे बीते तीन से आठ अप्रैल तक बिना छुट्टी के गायब थे. इसके बाद नौ को ड्यूटी करने पहुंचे़ इसके बाद फिर दो दिनों की छुट्टी लेकर अब तक गायब हैं. उनके बिना सूचना के अनुपस्थित रहने से सीएचसी का वित्तीय कार्य बाधित हो गया है. जानकारी हो की बीते 12 अप्रैल को सीएचसी में कार्यरत लेखापाल अमन कुमार और सीएचओ गौरव कुमार का शराब पीकर डांस करते हुए और ऑनलाइन पैसे लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीते 30 जनवरी का है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि उनके लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की जानकारी सीएस को दे दी गयी है. वहीं, थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है़ लेकिन आरोपी के गायब रहने से पूछताछ नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है