गलती से खा लिया जहर, इलाज के दौरान मौत
गलती से खा लिया जहर, इलाज के दौरान मौत
मुजफ्फरपुर. सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान सदर अस्पताल में संजय महतो की मौत हो गई. संजय की पत्नी पूजा देवी ने नगर थाना में दिए अपने बयान में बताया कि संजय को अचानक पेट में तेज दर्द उठा. जल्दबाजी में उसने पेट दर्द की दवा समझकर चूहा मारने की दवा खा ली. दवा खाने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. संजय महतो मूल रूप से चक महेशी थाना क्षेत्र के पूसा गांव के निवासी थे. वह अपनी पत्नी के साथ नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
