सीएसपी लूट का फरार आरोपित गिरफ्तार

सीएसपी लूट का फरार आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:07 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन हाट पर सीएसपी लूटकांड के फरार आरोपित को पुलिस ने रविवार की सुबह करीब नौ बजे बलिया ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया़ आरोपित दर्जिया गांव निवासी रौशन कुमार है. विदित हो कि बीते वर्ष 29 अगस्त को जमीन हाट से रौशन समेत तीन बदमाश हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से कैश लूटकर भाग रहा था. इस दौरान एक ग्राहक को पीछा करते देख एक बदमाश ने गोली चला दी, जो ग्राहक को लगने के बजाय एक बदमाश को ही लग गयी. इसके बाद जख्मी बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मामले में पुलिस दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि रौशन के बलिया ओवरब्रिज के पास होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी. पूछताछ के बाद गिरफ्तार रौशन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है