समस्तीपुर में पंचायत के दौरान युवक को मारी गोली, बैरिया स्थित निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

A youth was shot during a panchayat

By SUMIT KUMAR | October 26, 2025 8:15 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर में शनिवार को पंचायत के दौरान 30 वर्षीय युवक श्याम कुमार को गोली मार दी गई. फिलहाल उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अहियापुर के बैरिया गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, खून से लथपथ श्याम को अस्पताल लाया गया और उसकी कंधे में लगी गोली ऑपरेशन के जरिए निकाली जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना से पहले आपसी विवाद के कारण मारपीट हुई थी और इसी मामले को सुलझाने के लिए पंचायत चल रही थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने श्याम कुमार पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से श्याम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है