सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर इलाके में पंजाब से घर आये युवक को गोली मारी

A young man who had returned home from Punjab was shot

By SUMIT KUMAR | September 16, 2025 8:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी जिला के महिंदवारा थाना के बरहेता गांव के कुशेश्वर महतो के पुत्र ललित मंडल को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय लोग रुन्नीसैदपुर पीएससी ले गये. वहां के डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना बेलसंड पथ पर की बतायी गयी है. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करके डॉक्टर इलाज शुरू किया है. मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. तीन गोली के जख्म ललित के शरीर पर मिला है. ललित के पिता ने बताया है कि ललित पंजाब में मजदूरी करता है. पत्नी किरण देवी के इलाज के लिए गांव आया हुआ था. पत्नी का दो माह पहले पत्थर का ऑपरेशन. उसके बाद उसको टीवी हो गया. इसी का इलाज एसकेएमसीएच में करवा रहे हैं. फोटो दीपक 35

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है